
शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराने में संभ्रांत जनों की भूमिका महत्वपूर्ण
गोरखपुर पीपीगंज आसन्न त्योहारों नागपंचमी, मोहर्रम व रक्षाबंधन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश से पीपीगंज थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज पंकज दीक्षित व थाना अध्यक्ष पीपीगंज दुर्गेश सिंह ने लोगों से अपील की त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाए तथा शांति व्यवस्था के संबंध में यदि कहीं से कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। एसडीएम कैंपियरगंज ने बताया अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी । लेखपाल सुधीर मिश्रा,जामा मस्जिद पीपीगंज के इमाम फैयाज अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अनीस, अत्ताउल्लाह, मोहम्मद जावेद, सनी जयसवाल, अरविंद अग्रहरि, रामानंद दाढ़ी, मनोनीत सभासद कमलेश वर्मा ,दिनेश यादव, कलामुद्दीन, उस्मान अली, जलालुद्दीन व आदि लोग मौजूद रहे।