प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में युवाओं को मिले 2 साल की छूट
मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक कमरो ने किया आग्रह
*मनेन्द्रगढ़।* सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सराहनीय पहल की है। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन
सौंपकर कोरोना काल में वंचित प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी/भर्ती परीक्षाओं की आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट
प्रदान किए जाने का आग्रह किया है। विधायक ने अपने ज्ञापन में कहा कि विगत 2 वर्षों से पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित था जिसने जीवन के सभी क्षेत्रों को अवरूद्ध कर दिया था। कोरोना की वजह से राज्य के युवा विभिन्न
प्रतियोगी/भर्ती परीक्षाओं में बैठने से वंचित हो गए थे। युवाओं के हितों का ख्याल रखते हुए विधायक कमरो ने प्रदेश के युवाओं को इस क्षतिपूर्ति की भरपाई हेतु शासन द्वारा सभी
प्रतियोगी/भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान किए जाने का आग्रह किया है। विधायक के इस अनुकरणीय पहल की युवाओं ने सराहना की है।
राजेश सिन्हा