आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एन्ड एक्सपो का हुआ भव्य आयोजन
गोरखपुर आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन द्वारा आज नई दिल्ली ग्रांड होटल में एक अंतरराष्ट्रीय समिट एन्ड एक्सपो का हुआ आयोजन।इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश टी भोसले जी के साथ गेस्ट ऑफ हॉनर एंग्लो डे थे।समारोह की शुरुआत एस के शुक्ल ने अपने ओजस्वी भाषण से किया और आज के कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियो का स्वागत किया। इस समारोह में भारत, ब्राजील, यूएसए,हंग्री व अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस समारोह में सबने उत्पादन एवं नई तकनीकी पर चर्चा किया। आइजीएल के बिजनेस हेड ने भारत मे उत्पादन के बारीकियों और पैकेजिंग की नई तकनीकियों पर प्रकाश डाला और कच्चे ईधनों के बढ़ते दामो से आसवनीयो को आने वाली समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योगों के लिए बदलती परिस्थितियों पर भी चर्चा किया और विदेशों से आये प्रतिनिधि मंडल को उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित भी किया।उपरोक्त जानकारी प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया।एस के शुक्ल ने इस समारोह में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजेश सिन्हा