
अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में एस के शुक्ल को मिला अवार्ड।
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को नई दिल्ली में 5 अगस्त को आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं एक्सपो में मिला अवार्ड। एस के शुक्ल की कार्यशैली से प्रभावित होकर सबने एक मत से यूसए, ब्राजील, हंग्री, अन्य देशों से आये प्रतिनिधियों ने अभी हाल में ही पाए डायनेमिक बिजनेस लीडर ऑफ ईयर,आइकॉन्स ऑफ एशिया अवार्ड के लिए जोरदार एस के शुक्ल का अभिन्नदन और खड़े होकर अभिवादन किया और सबने एक सुर में इस अवार्ड की मुक्त कंठ से प्रशंशा किया और कहा यह गौरव की बात है कि हमारे बीच मे आप जैसे ऊर्जावान व्यक्ति का नेतृत्व और मार्गदर्शन मिल रहा है। एस के शुक्ल दिन रात उतर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश डिस्टीलीरियों के विकास और प्रदेश में अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर रहते है। एस के शुक्ल अपने जीवन को एक ऋषि की तरह सिर्फ जनसेवा हेतु समर्पित कर दिया है