![](https://www.khabarjagrannews.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220808-WA0202-1024x461.jpg)
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एस के शुक्ल ने सहजनवां स्थित दो विद्यालयो में राष्ट्रीय ध्वज वितरित कराया।
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में सहजनवा स्थित दो विद्यालयों में शिक्षकों को तिरंगा भेंट किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेवी श्री परशुराम शुक्ल जी थे , इनके अगुवाई में दोनों संघ के विद्यालयों में 13 से 17 अगस्त तक तिरंगा फहराने हेत अलग से राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया। आईजीएल के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व मे पिछले हफ्ते आइजीएल द्वारा अंगीकृत दोनों विद्यालयो में भी प्रदान किया गया था। आजादी के 75 वें महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कम्पनी ने पुरी राष्ट्रभक्ति के साथ हर घर तिरंगा अभियान को एक महोत्सव की तरह सम्पन्न कराने का संकल्प लिया है।आज समाजसेवी श्री परशुराम शुक्ल जी के नेतृत्व मे संघ द्वारा संचालित सहजनवा शिशु मन्दिर व द्रोपदी,देवी गीता देवी इंटर कॉलेज मे पहुंच कर शिक्षा मंदिर मे अध्यापकों व विद्यालय परिसर के लिए तिरंगा भेंट किया गया। इसके साथ ही मगर कबीर कमाल जूनियर हाई स्कूल में भी प्रधानध्यापक और शिक्षकों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया। इस सुवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह भी मौजूद थे, डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने तीनों विद्यालयो के अध्यापकों और परशुराम शुक्ल जी के प्रति आभार व्यक्त किया ।