
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने यात्री का पर्स चोरी करते हुए आरोपी को पकड़ा
महाराजगंज आनंद नगर जीआरपी पुलिस ने 17 -18 -22 को रेलवे स्टेशन आनंद नगर बुकिंग हाल से एक आरोपी को उस समय धर- दबोचने में सफलता मिली जब वह एक यात्री का पर्स चुराकर भागने का प्रयास कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना जीआरपी आनंद नगर के प्रभारी निरीक्षक मो युनुस अपने हमराही हेड कांस्टेबल दयाराम यादव व खुर्शीद आलम के साथ बुकिंग हाल से 25 वर्षीय सुमित साहनी पुत्र राम केवल सहानी निवासी धानी ढाला थाना आनंद नगर को गिरफ्तार कर मु अ सं05/2022, भादवि की धारा 379/411 के तहत जिला जेल महाराजगंज भेज दिया गया। आरोपी से मिले पर्स में 2100 रुपए मिले।
राजेश सिन्हा