
मनेंद्रगढ़ बिजली विभाग की घोर लापरवाही चैनपुर नेशनल हाइवे रोड किनारे खुली बिजली बॉक्स से जा सकती है राहगीरों की जान
मनेंद्रगढ़ कोरिया – बिजली विभाग से चंद मीटर की दूरी पर ठीक महिंद्रा कम्प्लेक्स के आगे नैशनल हाइवे रोड के बगल में खुला हुआ बिजली का बॉक्स हर किसी के लिए खुला हुआ बिजली का बॉक्स मौत का पैगाम सरेआम दे रहा है।
यह खुला हुआ बिजली बॉक्स जहां विद्युत मंडल के रहमों करम से साक्षात मौत की भांति खड़ा है, वह किसी सुनसान जगह पर नहीं बल्कि नेशनल हाइवे रोड़ जिसमे दिन रात चलती रहती है गाड़ियां और साथ ही भरे पूरे रिहायशी इलाके में खुला छोड़ दिया गया है जो किसी भी पल किसी के लिए भी मौत का आगाज बन सकता है और ऐसे ही बिजली का खुला बॉक्स पंजाब नेशनल बैंक मनेंद्रगढ़ के सामने भी खुला हुआ छोड़ दिया गया है। जो बिजली विभाग की घोर लापरवाही है बैंक और मेन मार्केट से बिल्कुल सटा हुआ लोगों की ज्यादा से ज्यादा भीड़ वाला जगह है कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना जिसका विभाग कर रहा है इंतज़ार ।
यह खुला हुआ बिजली बॉक्स पंजाब नेशनल बैंक के सामने और चैनपुर महिंद्रा कम्प्लेक्स के आगे नेशनल हाइवे रोड़ में है जो विजली विभाग ऑफिस से चंद मीटर की दूरी पर खुला हुआ है बिजली बॉक्स जो विद्युत मंडल के कर्मचारियों की लापरवाही को सरेआम उजागर कर रहा है। इस बिजली बॉक्स के दो ढक्कनो में से एक ढक्कन लापता हो चुका है इसके बाद भी कर्मचारियों ने इस खुला हुआ मौत का नजारा दिखाने वाला बिजली बॉक्स में एक टूटा ढक्कन को लगाना जरूरी नहीं समझा गया है। और यदि दुर्भाग्यवश किसी की भी बेशकीमती जिंदगी पर खतरा आता है या किसी की जान चली जाती है तो आखिरकार इसका जवाब दार कौन होगा आखिर किस पर लापरवाही की गाज गिरेगी… जैसी अनगिनत बातें यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों के मन में बिजली की तरह कौध रहा है।
मेंटेनेंस के नाम पर मनेंद्रगढ़ विद्युत मंडल क्षेत्र में लाखों रुपए हर वर्ष खर्च किया जा रहा है पर यहां जो खुला मौत का नजारा दिख रहा है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार किस तरह से मेंटेनेंस का कार्य विद्युत मंडल क्षेत्र में किया जा रहा होगा।
यह खुला हुआ बिजली बॉक्स किसी भी 5 वर्ष के बच्चों के पहुंच में है जिसे खुला छोड़ दिया गया है और इस मोहल्ले में एक नहीं सैकड़ों बच्चे यहां वहां हर पल खेलते मिल जाएंगे और यदि किसी मासूम ने गलती से भी इन तरंगित तारों को हाथ लगा दिया तो इतना खौफनाक हादसा पल भर में घटित हो सकता है शायद इसका अंदाजा विद्युत मंडल को नहीं है। और यदि ऐसा होता है तो आखिरकार इसका जिम्मेदार,गुनहगार कौन होगा यह प्रश्न निसंदेह मनेंद्रगढ़ विद्युत मंडल से पूछा जाना चाहिए।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़