
केले की फसलें को कुकुंबर मोजैक वायरस से हो रहा किसानों को नुकसान -डॉ एस के सिंह
बुरहानपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के केले की खेतों का भ्रमण कर पाया कुकुंबर मोजैक वायरस सीएमवी केला फसल को नुकसान पहुंचा रहा है इसके नियंत्रण और जांच के लिए वैज्ञानिक की टीम खनखर एवं निमदान में पहुंची किसानों को केला फसल को वायरस के असर से बचाने के लिए खेतों को सफाई रखने की सलाह दी गई। खेतों में पहुंचकर किसानों से जानकारी ली और बचाव के तरीके बताएं लगातार तीसरे साल टिशू कल्चर के पौधों पर सीएमवी वायरस का प्रकोप ज़्यादा आया है। जो किसान जुलाई की शुरुआत में जो पौधे लगाए गए उनमें इसका सबसे ज्यादा असर आया है। शिकायत मिलने के बाद कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संदीप कुमार सिंह ने 15 किसानों की फसलों का निरीक्षण किया एवं फसल पर सीएमवी का संक्रमण देखने के बाद किसानों को खेत के आसपास और अंदर साफ सफाई आसपास पोषक तत्वों की पूर्ति करने अनुशंसित उर्वरक 15 – 20 प्रतिशत और जैविक तथा गोबर खाद भरपूर मात्रा में डालने की सलाह दी गई l कुकुंबर मोजैक वायरस से किसानों को बचाने के लिए किसानों को पर्चे बांटे गए।डॉ एसके सिंह ने बताया कि तापमान अधिक होने से अर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अभी केला की फसल को 25 सितंबर के वाद लगाये l
राजेश सिन्हा