
* समाज की दिशा बदलने संगठन और एकता की जरूरत*
मनेंद्रगढ़ आज समाज का पुरातन काल से ही ज्ञान पर कायस्थ समाज का एकाधिकार था. राजा के सलाहकार या मंत्री ज्यादातर कायस्थ हुआ करते थे समय के बदलाव में जब जमीन संपत्ति का आर्थिकआधार बनी उस समय राजस्व में पूरे देश में पटवारी का कार्य कायस्थ ही देखते थे वर्तमान समय में कायस्थ समाज पीछे क्यों जा रहा है इसपर गंभीरता से विचार करना होगा समाज की दिशा बदलने एकता और संगठन की जरुरत है उक्त विचार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कोरिया सम्मेलन में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री जे पी श्रीवास्तव ने व्यक्त किए उन्होंने समाज के सदस्यों को व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे आने की सलाह दी एवं समाज के व्यवसायीयों को सम्मान देने की बात कही. अपने समाज का आज राजनीति मे भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए.
जनपद सभाकक्ष मनेंद्रगढ़ मैं आयोजित भारतीय
कायस्थ महासभा कोरिया जिले के सम्मेलन में अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिन्हा ने संगठन की एकता को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि कायस्थ परिवार का हर सदस्य हमारे संगठन से जरुर जुड़े लोगों की भावनाओं के अनुरुप उन्होंने एकता के प्रतीक मंच भगवान चित्रगुप्त मंदिर के शीघ्र निर्माण का विश्वास दिलाया उन्होंने कहा कि यदि ईश्वर की कृपा बनी रही तब हम इस वर्ष का सामूहिक चित्रगुप्त पूजा अपने मंदिर में करेंगे. मंदिर हेतु दान के लिए उन्होंने कहा कि दान को सीमाओं में बांधना उसके महत्त्व को कम करना है, इसलिए मंदिर निर्माण में आपका एक रुपए का सहयोग भी हमेशा याद किया जाएगा. आपका यह सहयोग आपको आत्मिक रूप से मंदिर के साथ जोड़ता है और आपके द्वारा दिये गये सहयोग से आपका परिवार गौरवान्वित होता है जो पीढ़ीयों तक याद किया जाता है.कोरिया कायस्थ समाज संरक्षक श्री लखन लाल श्रीवास्तव ने कहां की समाज के हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी होनी चाहिए हमारी खुशी सोनी चाहिए क्या हम एक दूसरे को सहयोग करें अभी हम समाज के हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर पाएंगे इस कार्यक्रम में वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव , एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने संगठन को मजबूत करने पर अपने विचार व्यक्त किए किए. इस मंच पर माननीय जे पी श्रीवास्तव द्वारा बुजुर्ग सदस्यों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं संगठन के विकास में उनके अब तक के संगठन में सहयोग को सराहा गया. इसका सम्मेलन में आर के श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, अभिषेक सिन्हा , संजय श्रीवास्तव संतोष सिन्हा, बबलू दास, सपन सिंहा अमित श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव के अलावा भारी संख्या में चित्रांश बंधुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़