थाना समाधान दिवस पर नहीं हुआ एक भी मामले का निस्तारण
गोरखपुर पीपीगंज थाना संमाधान दिवस पर 5 मामले राजस्व के आये। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह ने बताया जो मामले 2 बजे के बाद आएंगे उनके लिए पुलिस और राजस्व टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्याओं का निवारण कराया जाएगा। आगामी त्यौहार बारह वफात को लेकर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने सभी से अपील की आपस में सामंजस्य बनाए रखें। बड़ी मस्जिद इमाम शहजाद अहमद ने बताया बारह रवि अव्वल के दिन खुशी और गम दोनों मनाया जाता है। थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी शिव शंकर चौबे,एस आई राम अवध, अशोक कुमार सरोज, श्याम नारायण यादव, शमशेर आलम लेखपाल सुधीर मिश्रा, हरीचंद गुप्ता, छांगुर प्रसाद व फरियादी परमेश्वर यादव व आदि लोग उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा