श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सभी ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
गोरखपुर पीपीगंज एमएस पैलेस में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी नेता और कार्यकर्ता अपने प्रिय नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सपा नेता प्रमोद यादव (कल्याणपुर) ने कहा नेताजी के जाने से पार्टी को भारी क्षति हुई है। जयप्रकाश यादव ने कहां नेताजी के जाने से हुई खाली जगह को भरा नहीं जा सकता वह किसी पार्टी के नहीं पूरे देश के नेता थे। सभी कार्यकर्ता गमगीन दिखे। श्रद्धांजलि सभा में कुंवर बहादुर शाही, आलोक मल्ल, विमल जायसवाल, केसरी पाठक, अच्छेलाल यादव ,रामचंद्र यादव व आदि सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।वक्ताओं ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को समाजवादी के पार्टी महान नायक की संज्ञा दी।
राजेश सिन्हा