आबकारी आयुक्त अवैध कच्ची शराब के रोकथाम के लिए दिए आवश्यक निर्देश
गोरखपुर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नशे के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्रवाई के आदेश पर आबकारी आयुक्त ने सभी निरीक्षकों को निर्देश देकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। निर्देश मिलते ही आबकारी निरीक्षक गोरखपुर जिले में 21 /10 /22 को प्रवर्तन अभियान चलाया। अवैध कच्ची शराब की बिक्री और निष्कर्षण के क्षेत्रों पर रोकथाम के लिए आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता और आबकारी निरीक्षक सर्किल -3 बासगांव द्वारा थाना राजघाट के अमूरतानी चकरा आउल में दबिश दी गई। इस कार्रवाई में लगभग 120 लीटर कच्ची शराब और मौके पर एक स्कूटी होंडा बरामद की गई ।आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में 01अभियोग थाना राजघाट में पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 श्याम कुमार गुप्ता ने बताया गोरखपुर जिले में अवैध कच्ची शराब के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ।
राजेश सिन्हा