
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा सरगुजा डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सहयोग से राज्य स्तरीय महिलाओं की चयन स्पर्धा की जा रही आयोजित – संतोष कुमार जैन
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी)मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा सरगुजा डिस्टिक चेस एसोसिएशन के सहयोग से एक राज्यस्तरीय महिलाओं की चयन स्पर्धा आयोजित हो रही है जिसके माध्यम से महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कोल्हापुर में आयोजित शतरंज प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होने की पात्रता प्राप्त होगी
राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिताओं में ट्राइवल जोन के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने उदारता पूर्वक पहल करते हुए अम्बिकापुर में 27 अक्टूबर से आरम्भ हो रहे महिला सीनियर वर्ग की चयन प्रतियोगिता में सरगुजा एवं बस्तर संभाग के खिलाड़ियों को प्रवेश शुल्क में विशेष छूट दी है। इस प्रतियोगिता में मात्र 500/- रु प्रवेश शुल्क जमा कर खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे। इसके लिये हमेशा की तरह ए आई सी एफ पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।इससे उक्त दोनों संभागों में शतरंज गतिविधियों को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पहल को सार्थक करें।
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ की ओर से जो बालिकाएं/महिला खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होंगे उनको उनके द्वारा जमा की गई संपूर्ण राशि का भुगतान मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा किया जाएगा. अर्थात हमारे एमसीबी जिले से जो भी बालिकाएं या महिला खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हो रही हैं। उन्हें प्रवेश शुल्क के नाम पर कोई भी शुल्क व्यक्तिगत भुगतान नहीं करना होगा। समस्त बालिकाओं/ महिलाओं खिलाड़ियों से अनुरोध है कि इस प्रतिस्पर्धा में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की कृपा करें।
राजेश सिन्हा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8319654988