
140 शीशी बंटी बबली देसी शराब को आबकारी विभाग ने किया जब्त
गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कच्ची शराब के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाकर 31/10/2022 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 बांसगांव ज्ञान प्रताप सिंह एवं क्षेत्र 02 मिथिलेश कुमार द्वारा अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों ग्राम बघराई थाना -बांसगांव व बाउपर ,दुदापर एवं मझगवां थाना -गगहा में स्थित ईंट भट्ठों पर दबिश दी गईं। आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान बघराई में एक घर से 140 शीशी बंटी बबली ब्रांड की देसी शराब कुल 28 लीटर एवं विभिन्न ईंट भट्ठों से लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कुल 03 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया । दबिश के दौरान लगभग 300 किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही नष्ट किया गया।
राजेश सिन्हा