कोरबा क्षेत्र में 3 दिनों तक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के शतरंज खिलाड़ियों का प्रवास
मनेंद्रगढ़। (एमसीबी) कोरबा क्षेत्र में 8 नवंबर 2022 से लेकर 11 नवंबर 2022 तक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए शतरंज खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से कोल इंडिया की अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा में खेलने होती 5 खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा. कोल इंडिया की यह प्रतियोगिता ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड सटोरिया झाल बागान आसनसोल में आयोजित होने वाली है. एमसीबी जिले के हसदेव क्षेत्र एवं चिरमिरी क्षेत्र से शतरंज टीमें कोरबा में जाकर खेल प्रदर्शन करेंगी. इस वर्ष महिला कर्मचारियों ने शतरंज की प्रतिस्पर्धा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है और यह आशा की जा रही है कि महिला कर्मचारी भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे. मनेंद्रगढ़ के नेशनल आर्बिटर संतोष कुमार जैन इस। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नियुक्त किए गए हैं सुप्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी अशोक सिंह साउथ झगड़ा खंड को आर्बिटर का उत्तरदायित्व प्रदान किया गया है। बैकुंठपुर क्षेत्र कोतमा क्षेत्र भटगांव क्षेत्र बिश्रामपुर क्षेत्र सुहागपुर क्षेत्र जोहिला क्षेत्र बिलासपुर मुख्यालय कोरबा कुसमुंडा गेवरा के साथ ही साथ कोरबा एवं गेवरा के सेंट्रल व्हाट्सएप की टीम भी इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगी। 4 दिनों तक कोरबा में अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर शतरंज का महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है समस्त शतरंज प्रेमियों से विनम्र अनुरोध है कि प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खेल का आनंद प्राप्त करें यह उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के लोकप्रिय पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह साहब वर्तमान समय में कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक के उत्तर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं आप के कार्यकाल में मनेंद्रगढ़ शतरंज संघ को आपका मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होता रहा है आपसे सीनियर सिटीजन के संबंध में तथा बच्चों के संबंध में जब भी चर्चा होती थी आप शतरंज के महत्व को रेखांकित किया करते थे।
राजेश सिन्हा