
रायपुर(छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने अपना महाबंद वापस ले लिया है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ बैठक के बाद बस संचालकों ने अपना हड़ताल खत्म कर दिया है. पिछले 15 दिन से बस संचालक हड़ताल पर थे.और 13 जुलाई मंगलवार से महा बंद का ऐलान किया था। जहाँ दिन भर लोग यात्री बसो के बिना परेसान होते रहे । छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इसका खासा असर देखने को मिला ।
परिवहन मंत्री अकबर ने कहा कि बस संचालकों ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की मांग की है समय-समय पर यात्री किराए में वृद्धि की जाएगी संचालक बसों का संचालन करें सहानुभूति पूर्वक विचार होगा राज्य सरकार पर भरोसा करते हुए हड़ताल को खत्म किया गया कल से बसों का संचालन शुरू होगा मंत्री अकबर ने कहा कि दोनों पक्षों का ध्यान रखा जाएगा यात्री को भी परेशानी ना हो और बस संचालकों को भी तकलीफ ना हो ऐसे निर्णय लिया जाएगा