विधायक कमरो ने भरतपुर-सोनहत विस में बहाई विकास की गंगा
ढाई करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात
मनेन्द्रगढ़। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत में विकास कार्यों की
झड़ी लगाते हुए विविध निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया। वहीं सघन जनसंपर्क कर विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान भी किया।
विधायक गुलाब कमरो के द्वारा ग्राम पंचायत मुख्तियारपारा में 3 लाख की लागत से देवगुड़ी निर्माण व ग्राम सलका में श्यामलाल पनिका के घर के पास 2 लाख की लागत से
सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चिरईपानी में देवगुड़ी निर्माण 2 नग लागत 6 लाख, सेमरा में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, मंदिर के पास रेलिंग एवं टाइल्स फिटिंग कार्य डेढ़ लाख, पुलिस चौकी नागपुर में आगंतुकों के विश्राम हेतु शेड निर्माण 2 लाख, ग्राम पंचायत हर्रा में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, नागपुर में कलार समाज हेतु
सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख, देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, लाई, लोहारी, मोरगा और बरबसपुर में 6 नग देवगड़ी निर्माण 18 लाख, बरबसपुर स्थित ग्राम दर्रीटोला में सांस्कृतिक शेड निर्माण 2 लाख, उजियारपुर व सोनवर्षा में देवगुड़ी निर्माण 6 लाख, उजियारपुर में दुर्गा पंडाल के पास शेड निर्माण डेढ़ लाख, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, गौटियापारा में नाली निर्माण 8 लाख, गौटियापारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण 4 लाख, मौहारीपारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण 2 लाख, वार्ड क्र. 20 मलाईपारा, वार्ड क्र. 2 बैगा पारा एवं वार्ड क्र. 6 सुरेश के घर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण साढ़े 4 लाख, बौरीडांड़ में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, मुख्य सड़क से दलप्रताप के घर तक सीसी रोड निर्माण 6 लाख, चौघड़ा में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, ठाकुर बाबा के पास
एवं शांतिनगर में सांस्कृतिक शेड निर्माण 3 लाख, चैनपुर में 2 नग देवगुड़ी निर्माण 6 लाख, पिपरिया में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, पिपरिया स्थित देवालय के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख, हस्तिनापुर, डंगौरा, डोमनापारा एवं बेलबहरा में 6 नग देवगुड़ी निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत बेलबहरा स्थित
वार्ड क्र. 2 में रामाधीन घर से हरी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, सिरौली स्थित वार्ड क्र. 2 में मयंक सिंह के घर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख, हसदेव नदी में निर्मला घाट 10 लाख, शंकरगढ़ में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, शंकरगढ़ चौरा में सांस्कृतिक शेड डेढ़ लाख व अगरिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख, कोथारी, सिरियाखोह, खैरबना एवं परसगढ़ी में 5 नग देवगुड़ी निर्माण 15 लाख तथा सिरियाखोह में सिद्धबाबा के पास डेढ़ लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत लालपुर में पेयजल की समस्या को देखते हुए पंचायत को 1 लाख 75 हजार रूपए कीमत का पानी का टैंकर दिए जाने की घोषणा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य कविता दीवान,रोशन सिंह,सरपंच अजय सिंह, मानमती, शारदा बैगा,
श्याम बाई खैरवार, तेजकुमारी सिंह, रमेश कुमार सिंगज, सोनसाय पंडो, जगरनाथ पंडो, सावन कुमार, कदमकुंवर, बुटल सिंह, गौरी सिंह,निविस लकड़ा,ललिता बाई,सोनमती,भवन सिंह,परमेश्वर,अमोल सिंह मरावी,उपेंद्र द्विवेदी,सुमित्रा सिंह, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुचित्रा दास, भगवान सिंह,राजा पांडेय,पिन्टू भास्कर,रामा यादव,विपिन चौहान, वीरभान सिंह,सफीउल्ला खान, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा