जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत सबाग में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
बलरामपुर :- ज़िला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह द्वारा दूरस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत सबाग में जन चौपाल लगाया गया । जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के द्वारा अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र सबाग में बुजुर्ग माताओं को पैर धोकर कंबल प्रदान किया गया ।।। अंकुश सिंह के द्वारा ज़लज़ली , सबाग , नवडीह, चलचाचुवा सहित आसपास के सभी पंचायत के बुजुर्ग मताओ सहित बुजुर्गों को लगभग 150 की संख्या में कंबल और पार्टी के वरिष्ठ जनों को गमछा प्रदान कर आशीर्वाद लिया । साथ ही साथ अंकुश सिंह के द्वारा सबाग में दुर्गा पंडाल में अपने मद में शेड निर्माण का वादा किया । जिससे ग्रामवासी बहुत खुश नज़र आये।।। साथ ही साथ उन्होंने ग्रामवासियों के द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए जल्द ही पानी की सुविधा भी प्रदान करने की बात कही ।।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सबाग सरपंच कैलासो बाई, ग़दामी सरपंच , चटनियाँ सरपंच, टाटीझारिया उपसरपंच महेंद्र यादव , सांसद प्रतिनिधि अमर दयाल यादव , रामानन्द यादव , विवेक यादव , रामस्कल यादव , सहित सैकडो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे
राजेश सिन्हा