भाजयुमो ने किया बिजली विभाग का घेराव, बिजली बील मे हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने किया घेराव,* *बिजली के नाम पर जनता का पैसा लूट अन्य राज्य के चुनाव मे बहा रहे सीएम बघेल-धर्मपाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान व जिला संगठन के निर्देश भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम के नेतृत्व में बिजली बिल मे बेतहाशा वृद्धि के विरोध में व बिजली बिल कम करने की मांग को लेकर नागपुर में भाजयुमो के कार्यकताओं ने आम सभा कर महाराजपुर में बिजली विभाग का घेराव तथा ज्ञापन सौंपा ज्लद समस्या को दुसर करने की मांग किया।इस दौरान हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के आम जनता से झूठ बोलने व ठगने का काम किया है प्रदेश में विकास कार्य ठप है, इस सरकार में भष्ट्राचार, लूट पाट हत्या डैकेती इत्यादि का बोलबाला है आम जाता भूपेश सरकार से त्रस्त है,बिजली बिल के नाम पर सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है बेतहाशा बिजली बील की बढ़ौतरी से आम जनता का जीना दुर्भर हो गया है, जिस मकान में मिटर नहीं है वहां बिजली बील भेजा जा रहा, लोगों के घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है लेकिन राशि वसूली जा रही, जिस घर में एक दो ब्लफ जलाया जा रहा उस घर में हजारों रुपये का बीजली बील आ रहा, छत्तीसगढ़ के बीजली बील से लूट का पैसा भूपेश बघेल अन्य राज्य के चुनाव में लूटा रहे,।
इस अवसर पर जिला महामंत्री जमुना पांडे जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला मंडल अध्यक्ष धनेश यादव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम मंडल महामंत्री संजय यादव आंचल जायसवाल पुनीत सिंह चंदेल कृष्णा आशीष राय छत्रपाल सिंह अखिलेश रवि राहुल जयसवाल नीरज गोयल परमेश्वर यादव भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे
राजेश सिन्हा