
बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रांजल सेवा समिति ने आत्म सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण स्कूल बच्चे और माताओं ने लिया भाग
रायपुर – बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी प्रांजल जीनियस पब्लिक स्कूल में प्रांजल सेवा समिति द्वारा यह प्रोग्राम रखा गया जिसमें स्कूल के बच्चे व उनके माताओं ने भाग लिया आज की परिस्थिति के हिसाब से बेटियों को किस प्रकार अपनी सुरक्षा करनी चाहिए किस प्रकार वह बिना हथियार के भी अपना बचाव कर सकती हैं आत्म सुरक्षा की का प्रशिक्षण श्रीमती हर्षा साहू जी द्वारा बच्चियों और महिलाओं को दिया गया उन्होंने ऐसे ऐसे तरीके बताएं जिन्हें देखकर सभी चकित हो गए कि इस छोटी सी ट्रिक के द्वारा भी हम किसी को इतनी आसानी से गिरा सकते हैं या उनकी पकड़ से बच सकते हैं कराटे चैंपियन हर्षा साहू जी द्वारा बच्ची और महिलाओं को शानदार प्रशिक्षण दिया गया तथा इस प्रोग्राम में एडिशनल एसपी चंचल तिवारी जी महिलाओं और बच्चियों को डर के आगे जीत है का मंत्र दिया, जिसे सुनकर सभी बच्चे वह महिलाएं अति प्रसन्न हुई सभी बच्चों के अंदर अत्यधिक जोश देखते ही बनता था बैड टच गुड टच के बारे में डीएसपी मैडम ललिता जी ने बच्चों को समझाया कि किस प्रकार हमें गलत इरादे वाले लोगों से दूर रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा करनी चाहिए अगर कोई हमें अगर कोई हमारे साथ गलत टच कर रहा है तो उसे जोर से No बोलिए , चिल्लाए व वहाँ से भाग जायेगे। उन से डरे नहीं उसका सामना करें। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा जी ने बताया कि आज की इन बेटियों व महिलाओं की अ सुरक्षा व हो रही हैवान परिस्थितियों में सभी बच्ची और महिलाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूकता होना बहुत जरूरी है सभी महिलाओं हर परिस्थिति का सामना करने की ताकत है परंतु वह हिम्मत नहीं जुटा पाती उन्हें अपने डर को दूर भगाना है और परिस्थितियों का डटकर सामना करना है। डर के आगे जीत है इसी सिद्धांत पर चलना है इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षकों समाजसेवी अशोक गुप्ता जी राजकुमार राठी जी अश्विन जी दिव्यांशी शर्मा स्कूल के सभी बच्चों की माताएं शामिल हुए महिला पुलिस द्वारा बच्ची और महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर के पेम्पलेट बांटे गए व उन्हें बिना डरे पुलिस से मदद लेने के लिए समझाया गया
राजेश सिन्हा