
सहायक लेखाधिकारी अधिकारी का एस आर बी के यू के सदस्यों ने किया स्वागत
गोरखपुर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर का प्रतिनिधिमंडल कारखाना गोरखपुर के नवनियुक्त सहायक लेखाधिकारी लल्लन प्रसाद जी को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कारखाना कर्मचारियों की एरिअर,नाईट एलाउंस तथा पेंशन से संबंधित व सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया।सहायक लेखाधिकारी ने बताया जल्द ही समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद, जोनल संगठन मंत्री मेहशराज पासी, कारखाना मण्डल मंत्री प्रमोद कुमार गौतम, उपाध्यक्ष मो मिराज खान, अश्विनी कुमार गौतम, शैलेश कुमार,किरश कुमार सी से ई व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा