
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जनपद गोरखपुर के पीपीगंज में हुई बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर पीपीगंज में शाशन के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी के साथ स्वास्थ विभाग की टीम की छापेमारी से पूरे कैम्पियरगंज क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों एवं जांच केंद्रों के शटर धड़ाधड़ बन्द हो गए। जांच टीम पीपीगंज में फुटपाथ पर अम्ब्रेला में लटक रही एक्सरे प्लेट और एक आंख के अस्पताल में बाहर से बन्द चल रहे अस्पताल में भर्ती दर्जनों मरीजों को देख दंग रह गए।मंगलवार को शाशन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशाशन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, डिप्टी सीएमओ ए के चौधरी के मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे पीपीगंज कस्बे में पहुचते ही हड़कम्प मच गया। दोनों अधिकारी अभी अपने वाहनों से उतरकर नगर में प्रवेश कर ही रहे थे इस दौरान फुटपाथ पर अम्ब्रेला में टँगे दर्जनों एक्सरे प्लेट टॅगा देख दोनों अधिकारी दंग रह गए। फुटपाथ के बगल में महज चार फुट चौड़े और बीस फिट लंबी दुकान में चल रहे इंदिरा डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच शुरु किया आसपास की दुकानों धड़ाधड़ होने लगी बन्द।इंदिरा डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच टीम की छापेमारी की भनक लगते ही आसपास के शॉपिंग कॉम्लेक्स की दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी और जीएसटी टीम की छापेमारी की आंशका में व्यापारी भी एकत्रित होने लगे। हलाकि एडीएम प्रशाशन ने खुद जांच स्थल से बाहर निकलकर लोगो को आश्वस्त किया कि यह टीम अस्पतालों एवं जांच केंद्रों की रूटीन जांच में निकली है। व्यापारियों को घबराने की जरूरत नही है। तब जाकर व्यापारीयो की आशंका समाप्त हुई और स्थिति सामान्य बनी।
आंख के अस्पताल में बीबीपथरी हर्निया के मरीज इंदिरा डायग्नोस्टिक सेंटर के जांच के बाद टीम किरण आई अस्पताल पहुँची लेकिन अस्पताल के गेट पर बड़ा ताला लटका देख अधिकारी पेशोपेश में पड़ गए। इसी दौरान मुख्य गेट में छोटे गेट से एक महिला के घुसते ही जांच टीम अस्पताल के अंदर दाखिल हुयी तो अंदर एक कमरे में करीब आधा दर्जन मरीजों को देख दंग रह गयी। जांच में पता चला कि भर्ती मरीजों में हर्निया और पथरी का ऑपरेशन समेत अन्य गम्भीर बीमारियों का इलाज करा रहे है।