आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने गीडा थाने को प्रिंटर भेट किया
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल निर्देश पर थाना गीडा में एक ऑटोमैटिक प्रिंटर सप्रेम भेट किया गया। इंस्पेक्टर गीडा द्वारा वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को बताया गया की थाने का प्रिंटर खराब हो गया है।जिससे आए दिन पुलिस स्टेशन में कार्य करने में दिक्कत आ रही है। गीडा थाने से मिली सूचना को डॉ सुनील मिश्रा ने प्लांट हेड एपी मिश्रा से साझा किया और थाने की समस्या दूर करने का अनुरोध किया। प्लांट हेड ने तत्काल बिजनेस हेड एस के शुक्ल से बात किया।थाने में प्रिंटर देने हेतु आग्रह किया जिसे बड़े मन से एस के शुक्ल ने स्वीकार कर लिया और आईजीएल प्रशासन द्वारा तत्काल थाने को प्रिंटर बाजार से अठाईस हजार का खरीद कर दे दिया गया। एस के शुक्ल का मानना है की उद्योगों को पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन का सहयोग समय-समयय पर करना चाहिए । ये सभी लोग निरंतर आम जन की सेवा में तत्पर रहते है।
राजेश सिन्हा