कैंपियरगंज को नए साल का तोहफा अनारक्षित टिकट केंद्र का उद्घाटन
गोरखपुर कैम्पियरगंज// अनारक्षित टिकट केंद्र कैम्पियरगंज में शुरू कर दिया गया। अनारक्षित टिकट केंद्र की शुरुआत बुधवार को योगी सेवक अमित सिंह मोनू ने की। अमित सिंह मोनू ने कहा रेलवे एक जरूरी सुविधा है लोगों को अपने कामों से इधर-उधर जाना पड़ता है। यूटीएस खुल जाने से यात्रियों को लंबी दूरी यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट के
लिए मुख्यालय या अन्य बड़े स्टेशनों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। योगी सेवक ने बताया माननीय सांसद के द्वारा इस रूट के कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव जल्द से जल्द कैंपियरगंज व पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर होने जा रही है। जिन्हें पकड़ने के लिए गोरखपुर या आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर नहीं जाना पड़ेगा जिससे यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी। स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, एस एस अभिषेक पांडे, वाणिज्य अधीक्षक परमार्थ, वाणिज्य निरीक्षक एसपी सिंह,कांटा वाला अर्जुन यादव, यूटीएस संचालक अभिषेक मद्धेशिया व कर्मचारी और यात्री मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा