किसान वैज्ञानिक विधि से कर सकेंगे खेतीवाड़ी दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण
गोरखपुर पीपीगंज भगवानपुर स्थित संकल्प रिटेल स्टोर द्वारा प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है। किसानों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक विधि से खेतीवाड़ी करने के तौर-तरीके बताया गया। दिनेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया हो रहे यूरिया के किल्लत के विकल्प के रूप में के यूरिया किसान प्रयोग करे जिससे किसानों की लागत कम और लाभ अधिक होगी। प्रशिक्षण में सुरेंद्र नाथ यादव, अच्छे लाल यादव, प्रभु पाल, धीरेंद्र मद्धेशिया व 50 से अधिक किसानों ने प्रति भाग लिया।
राजेश सिन्हा