12 हाथियों का दल जनकपुर पार्क क्षेत्र स्थित सरगुजिहा पाठ समीप कक्ष क्रमांक P 272 में कर रहे विवरण
कोरिया – बीती रात हाथी दल ने ढेकीडोल में 2 मकानों को किया क्षतिग्रस्त हाथी दल गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान स्थित रेंहड से विचरण करते जनकपुर पार्क क्षेत्र में किया प्रवेश हाथी दलों का ढाब,कटरँगी,थोड़गी व कुदरा जाने की संभावना वनाधिकारी कर रहे सतत् निगरानी।