
निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में की 190 रोगियों की जांच
गोरखपुर पीपीगंज मयूर पब्लिक स्कूल तिघरा पीपीगंज मे दृष्टि आई केयर एंड फेको सेंटर गोरखपुर की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 190 रोगियों की जांच की गई। डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि 50 मरीजों काे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए नामित किया गया। इनका दृष्टि आई केयर एंड फेको सेंटर में ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप प्रभारी डॉ कमलेश शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में तिघरा पीपीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों ने आकर आंखों की जांच कराई। आए हुए सभी मरीजों को दवाई और चश्मा आदि निशुल्क दिए गए। डॉ प्रमोद कुमार ने बताया आयुष्मान भारत कार्ड के मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपेरशन फेको विधि द्वारा किया जाएगा और मरीजो को हॉस्पिटल आने जाने का व्यवस्था हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क किया गया है। नेत्र शिविर में अमित सिंह मोनू, देवर्षी पंडित,अनूप पांडे, सागर सोनकर, ज्ञान गौड, अवधेश, भानमती, रेखा, आशिया खातून सहित अन्य मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा