
स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम नामक बीमारी का सफलतापूर्वक हुआ इलाज
गोरखपुर दृष्टि आई केयर व फैको सेन्टर गोरखपुर में अति दुर्लभ व बेहद गंभीर बीमारी का सफलता पूर्वक इलाज़ किया गया।जिसमे व्यक्ति को कभी कभी बुख़ार की दवा या अन्य दवा खाने की साइड इफ़ेक्ट के कारण पूरे शरीर मे फफोले बन आते है।आंखों के साथ साथ पूरे शरीर की त्वचा शुष्क हो जाती है।जैसे मरीज पूर्व में आग से जल गया हो। आंखे एकदम शुष्क हो जाती है। आंखों के आँसू बनने पूर्णतया बन्द हो जाते है।नमी खत्म हो जाती है।जिसकी वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई आंखों की परत में जानी बन्द हो जाती है। दोनो आंखों की पलके अंदर की तरफ मुड़ जाने से व आपस मे चिपक जाने से आंखों की कॉर्निया की पारदर्शिता धीरे धीरे कम होते जाती है।शुष्कता की वजह से आंखों में काफी दर्द रहता है।रोशनी या धूप बर्दास्त नही होती। मरीज लगभग अंधा हो जाता है।मरीज की दिमागी हालात पर भी अंधेपन की वजह से बुरा असर पड़ता है । मरीज का सफल इलाज हुआ।नेत्र सर्जन डॉ प्रमोद कुमार ने आपरेशन के साथ दवाओ पँक्टल प्लग प्रत्यारोपण व आंखों में इंजेक्शन के द्वारा एक 56 वर्षीय व्यक्ति का सफल इलाज़ किया । समय के साथ मरीज दोनो आंखों में मोतियाबिंद से भी ग्रसित था । जिसका सफल आपरेशन डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। मरीज को 21 वर्ष बाद दुबारा से रोशनी वापस मिल गयी।
राजेश सिन्हा
Great news. Congrats to doctor.