
भरतपुर में विकास कार्यों के भूमि पूजन के साथ विधायक कमरो ने किया सघन जनसंपर्क
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)// सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर
विकासखंड में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के साथ सघन जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास
कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। बता दें कि विधायक कमरो पिछले 2 दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर
विकासखंड दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने ग्राम पंचायत च्यूल और इसके आश्रित ग्राम पटासी में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर यथासंभव निराकरण के साथ शासन की महती योजनाओं की जानकारी दी। वहीं विधायक कमरो जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में अंतर्राज्यीय मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बल्लेबाजी कर उन्होंने प्रतियोगिता का आगाज किया साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच खेल रहे चिरमिरी और ब्यौहारी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला आफजाई की और खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा काप्रदर्शन करने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी को जीवन में बेहतर इंसान बनने मे मदद करती है। खेल नेतृत्व और टीम के काम करने के गुणों को भी बढ़ाता है साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया करा रही सरकार
विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को विधायक ने ग्राम पंचायत मेंहदौली स्थित बिछली नाला में 15 लाख 32 हजार की लागत से निर्मित होने वाले आरसीसी पुलिया
निर्माण कार्य काबीभूमि पूजन किया। इसी क्रम में मेंहदौली में बैगा समाज हेतु 5 लाख की लागत से सामाजिक भवन
निर्माण, ग्राम भुडकुड़पारा में 5 लाख की लागत से गोंड़ समाज हेतु सामाजिक भवन, ग्राम पंचायत हरचोका में घसियापारा पहुंच मार्ग सीसी सड़क निर्माण कार्य 16 लाख 56 हजार, ग्राम पंचायत मलकडोल में 5 लाख की लागत से गोंड़ समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य तथा माड़ीसरई में 53 लाख 55 हजार की लागत से हाट-बाजार शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के साथ विधायक ने सभी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर शासन की
उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकारबीसमाज के हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया करा रही है। इसके बाद विधायक कमरो माड़ीसरई में चल रहे व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण
विधायक गुलाब कमरो ने धान खरीदी केंद्र कंजिया का निरीक्षण कर यहां किसानों से चर्चा की और उनसे पूछा कि उपार्जन केंद्र में धान बिक्री करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। उन्होंने सुव्यवस्थित धान खरीदी एवं किसानों की सुविधाओं को ध्यान रखने के निर्देश
अधिकारियों को दिए। विधायक कमरो ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के हित मेंबीसमर्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार समर्थन मूल्य में धान खरीदी तथा आदान सहायता राशि से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम कर रही है। इसके बाद वे कंजिया स्थित ग्रामीण बैंक पहुंचे और बैंक में किसानों के
भुगतान कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने धान बिक्री कर चुके किसानों के यथाशीघ्र भुगतान के निर्देश दिए। वहीं जेनुवा गांव
में विधायक ने मनरेगा कार्य में लगे मजदूरों से मुलाकात की।
राजेश सिन्हा