
कंबल वितरण से मिली ठंड से राहत गोरखपुर पीपीगंज ठंड को देखते हुए प्रभा हाल चौराहे पर मंगलवार को ठंड से ठिठुरते असहाय गरीब लोगों के बीच एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित व सांसद प्रतिनिधि चौधरी नागेंद्र सिंह लोगों के बीच पहुंच कंबल वितरण किया । सांसद प्रतिनिधि ने बताया बीते 3 दिनों से सर्द हवाएं ठंड को बढ़ा दी है। इस संबंध में सांसद जी से दिशा निर्देश प्राप्त कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के लिए कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण से ठिठुरते असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। मौके पर बोलते हुए सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र चौधरी ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़