
आईजीएल द्वारा निर्मित जनसेवा (पब्लिक टायलेट) का उद्घाटन सीईओ गीडा एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा एक जन सेवा (पब्लिक टायलेट ) का निर्माण कराया गया है और आज इसका धूमधाम से लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ गीडा श्री पवन अग्रवाल जी (आईएस) रहे तथा मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सर्वप्रथम उनका परम्परागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात उन्होंने एस के शुक्ल के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया । मुख्य अतिथि सीईओ गीडा द्वारा इस पब्लिक टायलेट का बारीकियों के साथ अवलोकन किया गया और उन्होंने इस पर अपना अमूल्य सुझाव भी दिया। बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा इस टायलेट के विशेषताओं के बारे में मुख्य अतिथि महोदय को सम्पूर्ण जानकारी दिया गया और बताया गया की प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व में आईजीएल द्वारा १५०० सौ शौचालय का निर्माण जनपद में कराया गया है। लेकिन यह जनसेवा केंद्र अपने आप में एक अलौकिक है क्युकी यह पूरी तरह हमारे प्लांट के कचरे से निर्मित है और इसमें उपयोग किये गए सभी सामग्रियां संस्था के कचरे से लिया गया है और यह पूर्वांचल का इस प्रकार का पहला शौचालय है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की यह पूरी तरह इको फ्रैंडली है तथा इसके निर्माण में लगभग दो लाख पचास हजार का खर्च आया है। इसको बाजार में उपलब्ध संसाधनों से निर्मित किया जाता तो इसकी लागत तक़रीबन पांच लाख आती। सीईओ गीडा ने पूरी टीम की प्रसंशा किया और कहा की निसंदेह आईजीएल जनसेवा हेतु निरंतर कार्य कर रही है ।इस तरह के मुहीम में और उद्योगों को आगे आना चाहिए। इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्लांट हेड एपी मिश्रा ने जनसेवा केंद्र के बारे में प्रख्यात समाजसेवी परशुराम शुक्ल को बताया की संस्था के अधिकारियो की टीम ने इसको तय समय पर पूर्ण करते हुए इसे आज जनसेवा हेतु समर्पित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी पत्रकार बंधुओं को इस टॉयलेट के बारे में बताया और इसके निर्माण के पीछे की मूल भाव को भी दर्शाया। आज के कार्यक्रम में चौकी प्रभारी पीपरोली अपने स्टाफ सहित उपस्थित रहे। इसके साथ प्रतिष्ठित स्थानीय पत्रकार बंधू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया और संचालन प्लांट हेड एपी मिश्रा ने किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों और कर्मयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त किया की यह कारवा बिजनेस हेड और प्लांट हेड के मार्गदर्शन में सदैव गतिमान रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित विभागाध्यक्षों के नाम ,लखन त्रिवेदी , शैलेन्द्र पांडेय , शैलेश चंद ,अरुण चतुर्वेदी ,कन्हैया लाल ,जगदीश धाकड़ , आशीष गुप्ता ,अनिरुद्ध सिंह , रामेश्वर सिंह , विष्णु पांडेय,अजय तिवारी ,अतुल पांडेय ,अजित त्रिपाठी ,प्रशांत सिंह ,मनीष साही इत्यादि तथा सेक्शन हेड ,शैलेन्द्र सिंह , अखिलेश शुक्ल , आत्मा नंद सिंह , संदीप त्रिपाठी , डॉ कमलेश सिंह ,सुनील यादव इत्यादि लोग शामिल हुए।
राजेश सिन्हा