भारी मात्रा में लहन संयुक्त टीम के द्वारा किया गया नष्ट
गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गोरखपुर आबकारी व पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा थाना झंगहा में स्थित ग्राम कटहरिया एवम सौलाभारी में दबिश दी गईं। दबिश के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया । दबिश के दौरान लगभग 1200 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर,उपजिलाधिकारी चौरीचौरा,आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह , उपेंद्र सिंह, पुंकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार एवम पुलिस उपनिरीक्षक रूपेश कुमार पाल मय हमराहियों के साथ शामिल रहे।
राजेश सिन्हा