पदोन्नति सुयोग्य परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट परीक्षा सम्पन्न कराते हुए तत्काल परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बन्ध में मुख्य कारखाना प्रबंधक यांत्रिक कारखाना गोरखपुर को दिया ज्ञापन
गोरखपुर वर्तमान में ट्रेड टेस्ट/सुयोग्यता परीक्षा काफी समय से लंबित है जिसके कारण पात्र कर्मचारियों को काफी समय से आर्थिक नुकसान हो रहा है। विदित हों कि पदोन्नती कोटे के तहत सृजित होने वाले पदों हेतु कोई मानक तिथि निर्धारित नहीं है एवं किसी भी तिथि से नाम उठाए जा रहे है। जिससे कर्मचारियों में संशय बना रहता है एवं प्रशासन के प्रति उनमें अविश्वास कि भावना पनप रही है। इसीलिए आज एस आर बी के यू के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय गोरखपुर को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये कर्मचारी हित में पदोन्नती परीक्षा एवं परिणाम जारी किये जायं एवं पद सृजन की कोई मानक तिथि निर्धारित की जाय। ताकि पदोन्नती का लाभ सभी कर्मचारियों को समान रूप से मिल सके।
राजेश सिन्हा