
बौरीडांड में पेयजल की समस्या समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला महामंत्री द्रुपाल सिंह ने कराया हैंडपंप का खनन
मनेंद्रगढ़:- जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला महामंत्री द्रुपाल सिंह ने 22 जुलाई को ग्राम पंचायत बौरीडांड में ग्रामीणों से मुलाकात किया उनकी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा कि, एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को बताया वहीं ग्रामीणों के द्वारा पेयजल के समस्या के बारे में बताया गया जिसे कृपाल सिंह ने पेयजल समस्या को देखते हुए हैंडपंप खनन करवाया इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप वर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम, शिवप्रसाद यादव, नारायण सिंह, सरपंच नीलिमा हुजूर और ग्रामीणों जन मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़