विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित वाद विवाद में संस्कृति को मिला तीसरा स्थान
मनेन्द्रगढ़ – नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर के हृदय स्थल पर स्थापित विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भाषण एवं वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल व लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ के सयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ संस्था प्रमुख व लीनेस डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन श्रीमती इन्द्रा सेंगर, लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के द्वारा माता सरस्वती की छायाप्रति पर दीपप्रज्जवलन व पुष्पांजली से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख व लीनेस डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन इन्द्रा सेंगर ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामानाएं देते हुए बालिका दिवस की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं पर किसी भी देश का सुनहरा व सशक्त भविष्य निर्भर करता है क्योंकि बालिकाएॅ ही आगे चल कर माॅ की भूमिका निभाती हैं और माॅ किसी भी बच्चे के लिए प्रथम पाठशाला होती है और माॅ ही किसी भी परिवार की केन्द्रीय इकाई होती तो ऐसे में यदि एक माॅ अशिक्षित होगी तो एक स्वस्थ, शिक्षित व उन्नत परिवार, समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कैसे हो सकता है। अतः भविष्य की माॅ अर्थात आज की बालिकाओं के लिए शिक्षा नितांत आवश्य है। शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य और उनका उनका सर्वांगीण विकास हो यह प्रण हमें लेना है और इस प्रण को पूर्ण करने के लिए हमें सार्थक प्रयास भी करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ‘‘वर्तमान परिवेश में महिलाओं व बालिकाओं पर मोबाइल का प्रभाव’’ विषय पर वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में संस्था के कक्षा 11वीं की छात्रा कनक ताम्रकार ने प्रथम व अंशिका नाविक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की शिप्रा तिवारी ने प्रथम, कक्षा 11वीं की कनक ताम्रकार द्वितीय व कक्षा 8 वीं की संस्कृति विश्वकर्मा व रीत शर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को भी प्रोत्साहन स्वरूप भेंट भी दी गयी।
कार्यक्रम के अंत में लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दिया और इस कार्यक्रम में बालिकाओं की उत्कृष्ठ भागीदारी देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के परिवेश मोबाइल व्यक्ति के जीवन का आवश्यक अंग हो गया है पर इसका सही उपयोग बहुत आवश्यक है। इसका उपयोग बालिकाएं या महिलाएं सही दिशा में करें तो इस पर बहुत सारे उपयोगी विषयों पर आधारित सामग्रियां उपलब्ध है जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ की सचिव ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं ही देश का भविष्य हैं हम उनका उन्नत विकास कर देश को ही उन्नत बना सकते हैं। साथ हम महिलाओं और बालिकाओं का भी कर्तव्य बनता है कि हम भी स्वयं को इस प्रकार तैयार करें कि अपनी भूमिका को सार्थकता के साथ निभा सकें। कार्यक्रम में संस्था के पूनम सोरेन, राकेश मिश्रा, व निशान्त मौर्य ने वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता हेतु निर्णायक की भूमिका निभायी कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की छात्रा पलक मिश्रा ने बेहद आकर्षक अंदाज में किया। इस कार्यक्रम में संस्था की प्रधान पाठिका श्रीमती कनक सिंह, लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘‘समर्पण’’ की सचिव बबीता अग्रवाल, सदस्य नीलम कालरा, रजनी अग्रवाल, अरूणा अग्रवाल के साथ संस्था की छात्राएं उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा