डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी मनमोहन प्रस्तुति
बेमेतरा छत्तीसगढ़// डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में 1 फ़रवरी 2023 को वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सकुन चन्द्राकर जनपद सदस्य व जाँता के सरपंच उपस्थित हुए । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत कुमार, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता, बेमेतरा के प्राचार्य पी एल जायसवाल,शिखकगण, अभिभावकगण, व विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
अतिथियो के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद सरस्वती वंदना,छत्तीसगढ़ राज्य गीत व डी ए वी गान और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किए गए।
तदुपरांत प्राचार्य पीएल जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या,क्रियाकलापों, गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
विद्यार्थियों ने समूह नृत्य (हिंदी, छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती,इत्यादि) हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज का एकांकी नाटक का मुख्य शिक्षा था बेटी बचाव- बेटी पढ़ाव, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा कांनूनी अपराध, भ्रूण हत्या बंद करो, बेटा व बेटी में (भेद) तुलना न करें।शौचालय का उपयोग, बाल विवाह पर रोक आदि विषयों पर नाटक के माध्यम से शिक्षा दिया गया। शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट सम्माननीय अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह पाठ्यक्रम उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
विशिष्ट सम्माननीय अतिथि श्री प्रशान्त कुमार डिप्टी रिज्जनल ऑफिसर ने बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को अहम बताया, सी बी एस ई अग्रेजी शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा संस्कार व डी ए वी संस्थान द्वारा की जा रही सर्वांगीण विकास की जानकारी साझा किया। व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को राशि के भी साथ पुरूस्कृत भी किया। आज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का नाम “उड़ान” दिया था जिसका मुख्य उद्देश्य डी ए वी के पूर्व छात्रा रही अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला को याद करके उड़ान नाम दिया गया था , 1 फ़रवरी 2003 को कल्पना का “अंतिम उड़ान समाप्त हो गयी थी।” “उड़ान” थीम कार्यक्रम के नाम के साथ “बेटी कल्पना ए उड़ान जारी रहेगी”। व सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान की बेटी जैसे अनेकों कार्यक्रम के झलक देखने को मिला”
विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी का अंक हाशिल करने वाले में कक्षा 12 वी के कक्षा टॉपर व स्कूल टॉपर वेदांश महेश्वरी गणित संकाय 94 प्रतिशत, कक्षा 12 वी विज्ञान संकाय से कुलेश्वर चन्द्राकर ,व कक्षा 10 से कक्षा टॉपर पल्ली त्रिपाठी , वही खेल के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कब्बड्डी नेशनल जलंधर पंजाब में भाग लेने वाले छात्रा खेमिन साहू व तारिणी साहु , व स्कूल के विभन्न गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदशर्न करने वाले विद्यार्थियों में राधा, तन्नू वर्मा, कुनाल, नयन, नीलम,दामिनी, रानू एवं (टीचर ट्रेनिंग) कैपि सिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में भाग लेकर आए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सर्टिफिकेट व मैडल से अतिथियों द्वारा समान्नित किया गया। आज के कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक अभिभावकों ने विद्यालय पुहंच कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आनंद उठाए। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति पाठ के साथ घोषणा किए और सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुए।
संपादक- राजेश सिन्हा