
सर्वसम्मति से प्रीति जायसवाल चुनी गई लीनेस की अध्यक्ष गरिमा पूर्ण माहौल में हुआ शपथ ग्रहण
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी// सर्वसम्मति से प्रीति जायसवाल को आल इंडिया लीनेस क्लब,मनेन्द्रगढ़ का अध्यक्ष चुना गया है ऑल इंडिया लीनेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह होटल हसदेव इन में बहुत ही गरिमा पूर्ण माहौल में प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि वॉइस डिस्टिक प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया , एरिया ऑफिसर सबलीन बाबरा , विशिष्ट अतिथि प्रभा पटेल , इंदिरा सेंगर एवं डॉक्टर मंजूलिका करन जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से प्रीति जायसवाल जी को अध्यक्ष, बबीता अग्रवाल जी को सचिव एवं प्रीति अग्रवाल जी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष प्रीति जायसवाल जी ने कहा कि हम सब साथ मिलकर सेवा एवं मैत्री के नए आयाम स्थापित करेंगे एवं जन _जन तक अपने सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचेंगे। कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन ली रजनी अग्रवाल जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य ली मीरा गुप्ता जी, हेमा गायकवाड जी भारती चावड़ा , पम्मी अरोड़ा ,अरुणा अग्रवाल, नीलम कालरा, सविता अग्रवाल जी , ज्योति अग्रवाल जी ,शगुफ्ता बक्स ,बेबी मखीजा, कमलेश अरोड़ा, प्रतिभा अग्रवाल मधु जैन, श्वेता पोद्दार, मंजू गोयल, इंदु सैनी , माधुरी गायकवाड , दविंदर कौर,शोभना वर्मा एवम पूर्वी फरमानिया जी उपस्थित रही।समारोह में ली रश्मि जयसवाल जी, मीरा गुप्ता जी, शगुफ्ता बक्शजी, अरुणा अग्रवाल जी एवं मंजू गोयल जी का विशेष योगदान रहा।
संपादक- राजेश सिन्हा


