
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा विशाल दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन डेण्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे एन शुक्ल ,के साथ वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा रहे और विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण प्रताप मल्ल,डॉ एन शर्मा ,डॉ संजीव श्रीवास्तव , डॉ मुदित गुप्ता ,डॉ शिवशीस गुप्ता , डॉ अतुल यादव ,डॉ सुभम श्रीवास्तव , डॉ अमित पांडेय ,डॉ कमलेश सिंह , सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल रहे। प्लांट हेड एपी मिश्रा ने सभी डॉ की टीमों का स्वागत किया और परिसर में विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित करने हेतु अभिन्नदन किया।परम्परागत तरीके से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस शिविर में कुल २०० लोगे के दांतो का जांच किया गया और उनके बीमारियों के अनुसार मुफ्त में दवा भी दी गयी , ज्यादातर लोगो को ठंडा गरम लगाने तथा पायरिया की शिकायत थी जिसके लिए फ्री में टूथपेस्ट , माउथ वाश एनाल्जेसिक के साथ एंटीबायटिक भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी प्रशासनिक टीम के द्वारा किया गया।संदीप त्रिपाठी , साक्षी,वैष्णवी,अविका ,शब्बीर अहमद।कार्यक्रम में सुरेंद्र पूरी ,रणधीर सिंह, राकेश दुबे, कविता दुबे , साक्षी , नेहा व आदि लोग उपस्थित रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा