
पीपीगंज रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल नकहा द्वारा चलाई गई जागरूकता अभियान
गोरखपुर पीपीगंज रेल समपार फाटक संख्या 14 C पर आरपीएफ नकहा जंगल द्वारा शनिवार को रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में आ जा रहे यात्रियों व छात्रों को जागरुक किया। आरपीएफ उपनिरीक्षक शिव शरण प्रसाद ने बताया निर्धारित स्थानों से ही रेलवे ट्रैक को पार करें अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को स्वयं एवं दोपहिया वाहन के साथ पार न करें। बापू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बीके यादव ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को रेलवे ट्रैक को पार ना करने की सख्त हिदायत दी। रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक छविनाथ यादव ने यात्रियों को बताया रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत रूप से न घूमे और पशुओं को रेलवे पटरी के किनारे न चरावे। जागरूक अभियान में अवधेश मिश्रा,मोहम्मद अताउल्लाह, गफ्फार अली, राघवेंद्र सिंह, रोशन अली, परमेश्वरी सिंह, मोहम्मद आजम, कमलेश शर्मा व आदि लोग मौजूद रहे।
संपादक – राजेश सिन्हा