
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मिला जनता कांग्रेस (जे) का समर्थन सड़क से ले सदन तक लड़ने का दिया भरोसा



मनेंद्रगढ़ एमसीबी // आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ बहनों द्वारा अपने छः सूत्रीय जायज़ माँगो को लेकर विगत पन्द्रह दिनों से जारी अनिश्चित क़ालीन धरना एवं प्रदर्शन को समर्थन देने पहुँचे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों की मांगों को जायज मानते हुए उनकी लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का भरोसा दिलाया वहीं हर परिस्थिति में जनता कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आपके लड़ाई में आपके साथ खड़ा रहने का दिया विश्वास।
इस अवसर पर आदित्य डेविड ज़िला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,शाहिद मेहमूद जी प्रदेश महामंत्री,सोहन सिंह जी ज़िला उपाध्यक्ष, सुनील सोनवानी जी ब्लॉक अध्यक्ष खड़गाँव एवं शानू जॉन्शी प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा,सहित जे सी सी जे के कार्यकर्ता रहे उपस्थित।
संपादक – राजेश सिन्हा