भारतीय सभ्यता पर आधारीत रहा प्रांजल जीनियस स्कूल का आठवा वार्षिक उत्सव
बोरिया खुर्द Rda कोलोनी स्तिथ प्रांजल जीनियस पब्लिक स्कूल में शानदार वार्षिकोत्सव हुआ जिसमें 3 व 4 साल के बच्चों ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए लकड़ी की काठी जैसे गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया वार्षिक उत्सव में विभिन्न प्रांतो और संस्कृतियों के नृत्य प्रस्तुत किय जिसमें मां काली का तांडव देखते ही बनता था लोगों के रोंगटे खड़े हो गए इतना शानदार बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, मोबाइल से आज हमारे बच्चे और बड़े किस प्रकार उसके आदी हो गए हैं इस बारे में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई तथा बच्चों और माता-पिता में किन बातों को लेकर आपसी खींचतान रहती है इसके ऊपर छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार कव्वाली का प्रस्तुति दी कार्यक्रम में स्टार of जीनियस का खताब शमा बानो को वी स्टूडेंट of दा ईयार गीतांजलि रजवाड़े को मिला।मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में अमर बंसल , जय प्रकाश पांडे जी, प्रगति वाजपेई जी भरत बजाज, संजय चौधरी लड्डू गोपाल ,तपेश जेन उपस्थित हुए और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर उनके माता-पिता भावुक हो गए और उनकी प्रशनता देखते ही बनती थी कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा रेखा शर्मा दिव्यांशी शर्मा आशा देवांगन चेतना चूनेश्वरी साहू सोमेश्वरी शुक्ला आसिफा शवाना बानो उपस्थित थे।
संपादक -राजेश सिन्हा