
विधायक खैरागढ़ कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में उमड़े जनसैलाब।
साल्हेवारा – वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र में विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा साल्हेवारा रेस्ट हाउस से कार्यकर्ताओं ने हाथ में पंजा छाप की झंडा लेकर सैकड़ों की संख्या में सभी विंग कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता भारत जोड़ो नफरत छोड़ो जय जवान जय किसान के नारे लगाते जोश खरोश के साथ साल्हेवारा से झांझनगर तक कांग्रेस के युवाओं मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे आगे पद यात्रा का अगुवाई कर रहें थे।
भाजीडोंगरी में पुरे ग्रामवासी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का हर्षोल्लास पूर्वक बाजै गाजे के साथ सभी पद यात्रीयों का स्वागत करते हुये पुरे ग्राम में भ्रमण करवाये सरपंच प्रतिनिधि बारेलाल बिसेन ने सभा का आयोजन किया जिसमें सभी पदयात्रियों नेताओं का पुष्पमाला से स्वागत कराया। विधायक महोदय यशोदा निलांबर वर्मा ने 3.00000 तीन लाख रुपये का सी सी रोड बनाने मंच से ही घोषणा कर दी।
अगला पद यात्रा ग्राम सरईपतेरा में पहुंचा जहां पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मंगल धुर्वे ने स्वागत करते हुए वहां की महिलाओं सहित पद यात्रा में शामिल होकर पुरे ग्राम का भ्रमण करते हुए क्रिकेट फाइनल मैच में सम्मिलित हुये।
लालपुर में ग्रामवासी महिला पुरुष विधायक यशोदा निलांबर वर्मा एवं सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का आत्मिय स्वागत करते हुये पद यात्रा में कंधे से कंधे मिलाकर चलने लगे क्रिकेट मैच फाइनल में पहुंचे।
ग्राम नचनिया में भी पुरे जोश खरोस के साथ बाजे गाजे के साथ धूमधाम से हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा जो पुरे ग्राम का भ्रमण करते क्रिकेट मैच समापन समारोह में शिरकत करते हुये विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को जीत हाशिल करने पर पुरुस्कार वितरण किया गया।
हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में जनपद पंचायत छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार,जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल,क्षेत्र क्रमांक 3 के जिलापंचायत प्रतिनिधि विजय वर्मा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के अध्यक्ष रामकुमार पटेल,गंडई ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहु ,विनोद ताम्रकार पुर्व जिला पंचायत सदस्य साल्हेवारा क्षेत्र के विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु, शेर सिंह मेरावी, कांग्रेस यूवा ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्ष शुभम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि परमात्मा दास मानिकपुरी,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामदेव जंघेल,ब्लाक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ,राजेश धुर्वे, विधायक प्रतिनिधि तहमीद खांन कादरी, गोवर्धन मेरावी,कमल अग्रवाल, कृष्ण कुमार यादव,अनिल सेन,प्रेमलाल साहु जनपद सदस्य प्रतिनिधि,भागीरती झारिया, एवं महिला सैकड़ों की संख्या में विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के काफिले में शामिल रहें ।
संपादक – राजेश सिन्हा