
मनेंद्रगढ़ को अभूतपूर्व खुशी देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत सादर धन्यवाद ।
मनेंद्रगढ़ – 38 साल का इंतजार आज खत्म हुआ । मनेंद्रगढ़ को स्वतंत्र जिला बनाने पर आज पूरे मनेंद्रगढ़ जिले की जनता के लिए एक भावुक और अभूतपूर्व खुशी का पल है उसको शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है । मनेंद्रगढ़ के हर व्यक्ति ने इस महायज्ञ में, इस महासंघर्ष में अपना सहयोग किया है। लोगो को जेल जाना पड़ा तो कई लोगो को कोर्ट केस का सामना सालो करना पड़ा । मैं मनेंद्रगढ़ जिले के सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद एवं बधाई देना चाहता हूं और आशा करता हूं कि सदैव मनेंद्रगढ़ जिले के हित के लिए समस्त मनेंद्रगढ़ जिलावासी चाहे वह किसी ही राजनीतिक दल का हो सब सदैव एक होकर एकजुटता के साथ प्रयास करेंगे जैसे कि जिले के लिए किया गया | मनेंद्रगढ़ की तीन हजार से ज्यादा बहनों के द्वारा जो राखी पिछले वर्ष भेजी गई थी, उन सभी बहनों को मनेंद्रगढ़ जिला एवं मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल गया है । आने वाले समय में सभी महिलाओं के द्वारा माननीय मख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत उनके आगमन पर किया जाएगा ।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़