कैम्पियरगंज तहसील दिवस में सख्त तेवर में दिखे डीएम एवं एस एस पी सुनी फरियाद
गोरखपुर कैम्पियरगंज तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम कृष्णा करुणेश एवं एस एस पी गौरव ग्रोवर ने पहुंचकर फरियादियों को सुना। इस दौरान जवैनिहा में सरकारी भूमि पर मकान निर्माण की शिकायत पर डीएम का तेवर तल्ख हो गया और मामले में तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया को तत्काल थाने में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। ग्राम विशुनपुर खड़वार स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी सहित कई संत समाज के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने मन्दिर की जमीन गांव के कुछ दबंगों द्वारा अबैध रुप से कब्जा करने की शिकायत की गई जिसपर डीएम ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस टीम भेजकर अबैध कब्जे को तत्काल हटवाए जाने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में पीपीगंज एवं कैम्पियरगंज पुलिस से संबंधित मामले को एस एस पी गौरव ग्रोवर ने सुनी तथा थानेदारों को तत्काल कार्यवाही कराने को कहा। डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता पूर्ण प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और किसी भी तरह से लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कर्मियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। एस एस पी गौरव ग्रोवर ने कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज पुलिस के पेंच कसे और कहा कि शिक़ायती प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें लेकिन किसी भी निर्दोष को अनावश्यक न परेशान किया जाये । समाधान दिवस में कुल 51शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें तत्काल 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, डीपी आर ओ, एडीएम प्रशासन, सी एम् ओ, तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया, बीडीओ कैम्पियरगंज , नायब तहसीलदार चन्दन शर्मा,अधिशाषी अभियंता जलनिगम , जिला आपूर्ति अधिकारी, एसडीओ विद्युत आरसी चौरसिया,जेई ए के गौड़, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात मद्धेशिया, सीओ चकबंदी रंजीत सिंह, आपूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कैपियरगंज भूपेंद्र कुमार सिंह,एस ओ पीपीगंज दीपक कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक ए के गुप्त, राजस्व लेखपाल गिरजा दत्त पाण्डेय, हेमन्त कुमार शुक्ल, माधवी त्रिपाठी,संगीता, कंचन दूबे, दिवाकर वर्मा,अमन कुमार, सतीश तिवारी, सहित दर्जनों राजस्व एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
संपादक-राजेश सिन्हा