
नगर पंचायत सफाई कर्मियों के साथ मारपीट दो महिला सफाई कर्मी हुए घायल
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 2 में सफाई करने गए सफाई कर्मियों के साथ की गई मारपीट, जिसमें दो महिला सफाई कर्मी घायल हो गई।नगर पंचायत पीपीगंज के सफाई नायक ने कहा कि दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। यह घटना सोमवार लगभग दोपहर के 2 बजे हुआ। लोगों ने पीपीगंज थाना में प्रार्थना पत्र दिया। वहीं गुस्साए सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक सुनवाई नहीं होगी तब तक हम सभी हड़ताल पर रहेंगे और कोई कार्य नहीं करेंगे। जिसमें बिंदु देवी ने बताया कि हमने अपने नगर पंचायत के सफाई नायक को तुरंत सूचना दी। मौके पर पहुंचे सफाई नायक और उनके साथी इकट्ठा हो गए। पीपीगंज। कस्बे में स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर कार्यरत सफाई कर्मी बिन्दु देवी उम्र (45) वर्ष निवासी हरपुर व मीना देवी उम्र डोहरवा, गुलहरिया उम्र (53) वर्ष सोमवार के दिन ढाई बजे सफाई कर कार्य कर रही दोनों युवती मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन नगर पंचायत पीपीगंज कार्यालय पर कार्यरत बिंदु देवी व मीना देवी दोपहर ढाई बजे के करीब वार्ड संख्या 2 में घास छिलने का काम कर रही थी।आरोप है कि फ़ैसल जमाल ने सफाई कर्मियों से घास को उनके तबेले मे रखने को कहा जिसके बाद व्यस्तता के कारण सफाई कर्मियों ने तबेले मे रखने से मना कर दिया जिसके बाद आक्रोशित फैसल जमाल ने महिलाओ की पिटाई शुरू कर दिया। जिसके पश्चात आक्रोशित सैकडो की तदात मे सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर हड़ताल करते हुये धरना दे दिया और अनिश्चित काल के लिए सफाई कार्य रोकने की चेतावनी देने लगे। जिसके बाद फ़ैसल जमाल ने धरना देने के दौरान सफाईकर्मियों से माफी भी मांगी। लेकिन आक्रोशित सफाईकर्मियों ने पीपीगंज थाने मे प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक सिंह का कहना है कि पीड़ित महिलाओ द्वारा तहरीर प्राप्त हुआ है। मेडिकल के लिये भेजा गया है। जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।