पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
गोरखपुर केंद्रीय एवं मंडलीय पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत करते हुए उनके आवास पर आने के लिए आभार व्यक्त किया और तरह तरह उत्कृष्ट किस्म के मिष्ठान से सबका मुंह मीठा कराया ।तमाम तरह की जानलेवा बिमारियों से लड़ कर जिस तरह से इन्होंने अपने जीवट से मौत को मात दिया है वो अद्भुत और अतुल्य है तथा उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को को दर्शाता है ।पूर्ण रूप से स्वस्थ न होते हुए भी जिस तरह ये संघ की गतिविधियों को रेगुलेट और नियंत्रित करते हैं वो मजदूरों के प्रति उनके जज्बे और जुनून को दर्शाता है । माधव प्रसाद शर्मा जी अपने सूझ बूझ और अनुभव से जो फैसले लेते हैं उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है ।विपरीत परिस्थितियों में वो बहुत ही संयम और धैर्य से संघ को संकट से निकालने का काम करते हैं जिसे हम सभी ने की बार देखा और महसूस भी किया है ।अध्यक्ष जी अपने फैसले कभी भी हम लोगों पर थोपते नहीं है। यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है जो हम सब को एकजुट रखने सबसे बड़ा सम्बल प्रदान करता है ।
आज जिस गर्मजोशी से उन्होंने हम सभी का स्वागत किया।उसके लिए हम सब उनके बहुत आभारी हैं ।होली के इस पावन पर्व पर हम परम पिता परमेश्वर से यही दुआ करते हैं कि वो इन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु रखें जिससे हमें उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे ।
संपादक-राजेश सिन्हा