रंग लाया विधायक कमरो का भागीरथ प्रयास, बजट में क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
जिले के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात से मनेंद्रगढ़वासी गदगद
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी// सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के भागीरथ प्रयासों से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत क्षेत्रांतर्गत बजट 2023-24 में 15 हजार 753 लाख 71 हजार रूपए की लागत से कुल 69 कार्यों को मंजूरी प्रदान की है। बजट में क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि नई दिशा एवं नई ऊंचाईयों के साथ संपूर्ण क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर होगा। बजट में जिन कार्यों को शामिल किया गया है उनमें मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, गोधौरा व्यपवर्तन योजना, नटवाही, दुधनिया, पत्थरगवां, कदना एवं बदरा जलाशय के बांध एवं नहर के नवीनीकरण कार्य, पतवाही व्यपवर्तन योजना, दुल्हीधार एनीकेट निर्माण, केल्हारी में राजस्व अनुविभाग कार्यालय की स्वीकृति एवं निर्माण, घुटरीटोला में चेकपोस्ट कार्यालय भवन निर्माण, बधवार बायपास, लालपुर बायपास मार्ग, ताराबहरा अटल चौक से कपरिया पहुंच मार्ग, छरछा से ढुलकू स्कूल तक मार्ग निर्माण, पढ़ेवा से हंसपुर पहुंच मार्ग, छट्टनपारा से केराबहरा तक मार्ग, बोड़ार बस्ती से देवालय तक मार्ग, मुख्य मार्ग से सिद्धबाबा पहुंच मार्ग, पीएमजीएसवाय सडक़ से वार्ड क्र. 11 प्राथमिक शाला होते हुए वार्ड क्र. 13 डोंगरी पारा-जुड़वानीपारा-मोरगापहुंच मार्ग, खरला से मुढ़धोवा पहुंच मार्ग, मेन रोड से पटेल पारा लरकोड़ा मार्ग, दुर्गारानी चौक डंगौरा से मुख्य सडक़ पहुंच मार्ग, केलुवा मुख्य मार्ग से आमादमक-खरला पहुंच मार्ग, मलकडोल मुख्य मार्ग से छिंदगहना पारा पहुंच मार्ग, बसवाही से मझारटोला पहुंच मार्ग, चंदहा से गिधेर पहुंच मार्ग पैरी नदी में पुल, उजियारपुर के सुखनंदन घाट में हलफली नदी में पुल निर्माण, सेमरिया हथवारी से त्रिशुली पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित, गढ़वार मुख्य सडक़ से दर्रीटोला पहुंच मार्ग,कोरिया जिले के कटगोड़ी से मधौरा पंचायत पहुंच मार्ग, मुक्तियारपारा से भांटाबाड़ी पहुंच मार्ग,एनएच 43 से लाई बस्ती पहुंच मार्ग, पीएमजीएसवाय सडक़ से जटाशंकर चपलीपानी पहुंच मार्ग, मोहनटोला से रामगढ़, ठिसकोली से आनंदपुर, मुख्य सडक़ से सेरमथानी पहुंच मार्ग, ढाबतुमाड़ी-रूसनी मार्ग के झांसा घाट में पुलिया निर्माण, साल्ही से पूटाडांड पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित,तंजरा से ठकुरहत्थी मार्ग पुल-पुलिया सहित, तिलोखन से खुटेला पहुंच मार्ग, कुरकुटी से जैती मार्ग में पुलिया निर्माण, बरछा से भुडकुड़ पहुंच मार्ग, कठौतिया से केल्हारी मार्ग, जनकपुर-कोटाडोल मार्ग निर्माण, नागपुर-चिरमिरी मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य, नवीन जला एमसीबी में कन्या महाविद्यालय, लोक निर्माण विभाग के सेतु उपसंभागीय कार्यालय सृजन,, लोनिवि के विद्युत यांत्रिकी उप संभागीय कार्यालय सृजन, तहसील मुख्यालय केल्हारी में विश्रामगृह निर्माण, नगर सेना प्रशासकीय कार्यालय भवन एवं स्टोर भवन, सैनिक बैरक निर्माण, उप संचालक कृषि कार्यालय भवन निर्माण, जिला पशुधन कार्यालय भवन एवं पद सेटअप, जिला मछली पालन कार्यालय भवन निर्माण, जिला एवं बाल विकास कार्यालय, रोजगार कार्यालय के पद सृजन,मछली पालन कार्यालय के पद सृजन एव फर्नीचर, जिला खाद्य कार्यालय के लिए नवीन पदों की स्थापना एवं कार्यालय फर्नीचर, उपकरण एवं वाहन क्रय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नवीन खंड कार्यालय के स्थापना एवं वाहन क्रय, जिला कार्यालय उप संचालक के स्थापना, जनसंपर्क कार्यालय अंतर्गत कार्यालयीन व्यय एवं कार्यालय स्थापना व वाहन क्रय, उप संचालक पंचायत के कार्यालय स्थापना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय स्थापना के लिए पदों के सृजन हेतु, निर्वाचन शाखा के लिए 4 पदों के सृजन, कन्या महाविद्यालय स्थापना, सहायक आयुक्त कार्यालय की स्थापना, श्रम पदाधिकारी कार्यालय प्रारंभ करने हेतु, जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय एवं एमसीबी में नगर सेना अग्रिशमन कार्यालय आदि कार्य शामिल किए गए हैं।
संपादक- राजेश सिन्हा