
रामाश्रम परिवार मनाया होली का उत्सव धूमधाम से।
रामपुर /साल्हेवारा – रामाश्रम सत्संग परिवार रामपुर प्रतिवर्षानुसार रामजी मात्रे के यहां सत्संग कार्यक्रम में धुमधाम से मनाये।
रामाश्रम सत्संग परिवार रामपुर 30 वर्षों से राम जी मात्रे के घर मनाते आ रहें हैं।सभी सत्संगी भाई बहन सबेरे सात बजे सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सत्संग पश्चात गुरु महराज साहब को रंग लगाकर एक दुजे को रंग गुलाल लगार सबसे बड़े होली पर्व पर सुख शांति समृद्धि प्रेम सौहार्द्र का इजहार करतें हैं। रामाश्रम परिवार मथुरा के तत्वावधान में संचालित होती है रामाश्रम सत्संग परिवार के आचार्य श्री गजेन्द्र ठाकरे जी भी उपस्थित रहे।सभी सत्संगियों ने हर्षोल्लास पूर्वक होली का पर्व गुरु महराज के आशीर्वाद से एक साथ मनाकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।यह रामपुर की सत्संगियों का आपस में प्रेम भाई चारा हमेशा बना रहें गुरु महराज हम सबों पर अपनी दया कृपा बनाये रहें ।
संपादक- राजेश सिन्हा