केल्हारी क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिक पर हो कार्यवाही- मेमन।
ग्रामीणों की जान को डाल रहे खतरे में।
कोरिया। जिले के केल्हारी सहित आसपास के गामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित दवाई दुकान और पैथोलॉजी पर कार्यवाही करने के लिये
मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस हफीज मेमन ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को शिकायत पत्र सौप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें की हफीज मेमन ने मनेन्द्रगढ़ में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की मंजूर आलम आत्मज मकसूद आलम जो केल्हारी में रहते हैं और शासकीय चिकित्सक के पद पर केल्हारी में ही पदस्थ है।
शासकीय सेवक होने के बावजूद भी वन भूमि पर अतिक्रमण कर दवाई दुकान संचालित कर रहे हैं।
मंजूर आलम द्वारा चलाये जा रहे अवैध रूप से क्लीनिक एवं दवाई दुकान वन विभाग की भूमि में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की दवाई दुकान का लाइसेंस लेते समय स्थल नक्शा एवं किराया (अगर किराये की दुकान हो तो)किरायानामा लगाया जाता है जो अतिक्रमण की भूमि में सहीं प्रतीत नही हो रहा।
वन भूमि जो की लाइसेंस कर्ता की भूमि ही नही है उस पर फर्जी नक्शा दिखाकर लाइसेंस लिया जाना ड्रग विभाग और शासन को धोखा देना है और आपराधिक मामला है।
मेमन ने आगे आरोप लगाते हुए कहा की वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जाना नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन है।
नर्सिंग होम एक्ट में भी पंजीयन कराया जाना अनिवार्य होता है बिना पंजीयन के क्लीनिक चलाया जाना नियमों का उल्लंघन किया जाना है।
इसके साथ ही मेमन ने बताया की शासकीय अस्पताल में पदस्थ होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को अपने निजी क्लीनिक में ईलाज के लिये बुलाया जाता है साथ ही अपने ही मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने का भी दबाव बनाया जाता है जिसके कारण भोले भाले ग्रामीण भयवश उसी दुकान से आवश्यक दवा खरीदने को मजबूर है।
प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस और मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने अनुविभागीय अधिकारी और संबंधित विभाग को शिकायती आवेदन पत्र देकर
मेडिकल दुकान एवं क्लीनिक के समस्त दस्वावेजों की सूक्ष्मता से जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़