
चिरमिरी नगर पालिका द्वारा बनाया गया जिम से स्वस्थ्य हुए लोग।
चिरमीरी- आप को बता दे 62 वर्ष की महिला रचा इतिहास चिरमिरी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला जिन्होंने अपनी खराब सेहत को देखते हुए वर्ष 2000 में चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा बनाए गए जिम को ज्वाइन किया जहां एक और डॉक्टरों द्वारा उनके ट्यूमर का इलाज बिना ऑपरेशन के हो पाना असंभव बताया गया वही एक आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना सामने आई 62 वर्षीय महिला द्वारा जब अपने खराब सेहत को देखकर जिम को
ज्वाइन किया गया तो एकाएक उनके सेहत पर सुधार देखने को मिला और देखते ही देखते उनका की उमर पूरी तरह स्वस्थ हो गया तथा यही नहीं वाह 62 वर्षीय महिला यहीं नहीं रुकी तथा उन्होंने चार बार नेशनल में गोल्ड मेडल का अवार्ड भी जीता आज यह बहुत ही गर्व की बात है कि चिरमिरी की बेटी और छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति द्वारा आज छत्तीसगढ़ चिरमिरी के नाम को पूरे भारत में गौरवान्वित किया है
आप को बता दे इस क्षेत्र बुजुर्ग जो 60 वर्स से भी अधिक उम्र वाले जिम कर अपने आप को
स्वस्थ्य रखे हुए है जो नव जवानों को प्रेरित करता है कि हम स्वस्थ्य रहे और दूसरो को भी इस कड़ी से जोड़े।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़